झालावाड़। झालावाड़ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 27 मई को प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जयपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता ने बताया कि झालावाड़ शहर खण्डिया पावर हाउस से निकलने वाले 11 केवी फिडर बस स्टेण्ड फीडर, गढ़ फीडर एवं पटपडिया फीडर से जुड़े समस्त क्षेत्र राधारमण मांगलिक भवन, हरिनगर कॉलोनी, सीमेन्ट रोड बड़ा बाजार, गढ़ के आस-पास का क्षेत्र, तबेला रोड़, काले बाबू की हवेली, मिर्ची गली, कूंजड़़ा गली, सर्राफा बाजार, धोकड़े के बालाजी, धानमण्डी, जीतमल जी का चौक, गुर्जरो के मन्दिर के आस-पास, मंगलपुरा, जुआरी मोहल्ला, आजाद मार्ग, रामद्वारा गली, सुभाष नगर, धनवाड़ा अस्पताल, प्रेमनगर बड़ वाले बालाजी के आस-पास का क्षेत्र, मास्टर कॉलोनी, मोटर गैराज, ड्रिम सिटी, शुभम होम्स, धनलक्ष्मी विहार, राजलक्ष्मी नगर, धनवाड़ा में स्थित सरकारी समस्त छात्रावास, पीएचईडी कॉलोनी, खण्डिया कॉलोनी, झालीवाल चौराहा, खानपुर रोड़, तिलक नगर, समर्पण के पीछे, आरटीओ के आस-पास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
27 मई को झालावाड़ में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
ram


