भरतपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम ने विद्युत चोरी में लिप्त गांव पथैना, खदराया अतरामपुर, भेंसीना, मौलोनी, मोरोली में बड़ी कार्यावाही की गई विद्युत चोरी में लिप्त 90 लोगों की अब तक मौके पर भरी गई जिन पर 63.4 लाख का जुर्माना किया गया।अधीक्षण अभियंता रामहेत मीणा ने बताया कि डिस्कॉम द्वारा भारी पुलिस जाब्ता के साथ तड़के गांव में दबिश दी गई, विभाग की लगभग 15 गाड़ियों में अधिकारियो ने कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारीयों के निर्देशों की पालना में ऐसे गांव को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है जहाँ पर अधिक विद्युत छीजत है। उन्होंने बताया कि लोगो ने टीमों को देखकर खुद ही अनाधिकृत जम्पर उतारने लगे निगम कर्मचारियों द्वारा भारी मात्रा में अवैध केबल जब्त की गई और चोरों पर कार्यवाही की गई है।
विद्युत निगम ने 6 गांवों में 90 परिवारों पर 63.4 लाख का लगाया जुर्माना
ram