झालावाड़। झालावाड़ जिले में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति गागरिन पेयजल परियोजना तहसील पिड़ावा, सुनेल, पचपहाड़ , गंगधार तहसील में जल जीवन मिशन के तहत 38 टंकियों का नवनिर्मित निर्माण कार्य चल रहा हैं. जिसमे निर्माणधीन बोलिया बुजर्ग, ढाबलाखींची,आजमपुर समेत कई निर्माणधीन पानी की टंकियों में संवेदक द्वारा खुलेआम बिजली की चोरी का उपभोग किया जा रहा.। सुचना बोर्ड के अनुसार सवेंदक एसपीएमएलबीसीपीएल एवं कार्यकारी एजेंसी अधिशासी अभियन्ता परियोजना खंड झालावाड़ द्वारा बिजली के पोल से आंकडिया डालकर बिजली चोरी की जा रही है। जिससे बड़े पैमाने पर दिन-रात पानी के मोटर पम्प ,कटर मशीन ,वेल्डिंग मशीन,कुलर पंखे एवं घरेलु उपभोग किया जा रहा.। जिसके चलते बिजली बोर्ड को संवेदक के द्वारा जमकर चुना लगाया जा रहा है। इसकी सुचना मिलने पर जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियन्ता शम्भु प्रसाद, सहायक अभियन्ता कमलेश नागर मौक़े पर पहुँचे । निरिक्षण में पाया कि पोल से आंकडिया डालकर बिजली चोरी की जा रही.मौके से पोल से आंकडिया उतराकर सवेंदक एसपीएमएल बीसीपीएल एवं कार्यकारी एजेंसी अधिशासी अभियन्ता परियोजना खंड झालावाड़ के विरुद्ध वीसीआर भर दिया गया । वही संवेदक द्वारा जमा नही करने पर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए जाएगे। इस मामले में जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियंता सीताराम मीणा ने बताया कि संवेदक के द्वारा टंकी निर्माण कार्य के दौरान बिजली की चोरी की जा रही है तो इसके लिए संवेदक ही जिम्मेदार है संवेदक के द्वारा बिजली लीगल तरीके से या जनरेटर के द्वारा बिजली उपयोग में ली जानी चाहिए।
चोरी की बिजली से जल जीवन मिशन की टंकियों का चल रह निर्माण कार्य, बिजली विभाग बना मूकदर्शक
ram