गजसिहपुर . समर्थन मूल्य पर खरीद 1नवंबर से शुरू होनी थी।यह खरीद गिरदावरी पश्चात आनलाइन पंजीयन कराने पर होनी थी ।इसका आनलाइन पंजीयन 27 अक्टूबर से शुरू हो गया परन्तु अभी तक एक भी किसान ने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद का पंजीकरण गिरदावरी नहीं मिलने कारण नहीं करवाया। यहां राजफैड ने स्थानीय सहकारी समिति के माध्यम से समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद की सभी तैयारियां पूरी कर ली है परन्तु पंजीयन के अभाव में मूंग खरीद के टोकन जारी नहीं किये गये न ही खरीद शुरू हो पाई जबकि धानमंडी में प्रतिदिन लगभग 150 क्विंटल मूंग की आवक हो रही है परन्तु व्यापारी वर्ग बोली लगाकर बाजार भाव में 6500से7400 रुपये प्रति क्विंटल ले रहे हैं जबकि समर्थन मूल्य 8558रूपये प्रति क्विंटल होने से उन्हें एक हजार रुपये प्रति क्विंटल का नुक्सान उठाना पड़ रहा है।
गिरदावरी न मिलने से समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद शुरू नहीं हो पाई
ram