पीपाड़ शहर मे भारी बारिश के चलते जल भराव की स्थिति बनी

ram

पीपाड़ शहर। शहर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में सावन माह में इन्द्र देवता जमकर बरस रहे हैं तथा शहर में पिछले चार दिन से लगातार का बारिश का दोर जारी है।शहर में जहा पिछले चोबीस घंटे में 3 इंच से अधिक 89 एमएम पानी बरस चुका है तथा मानसून के दोर में इस बार 375 एमएम बारिश के साथ 15 इंच पानी बरस चुका है।क्षेत्र में लगातार बारिश से अनेक स्थानों पर जल भराव से परेशानी बढने लगी है दूसरी ओर खेतों में खड़ी मूगं की फसले पानी में डूबने से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। शहर के रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे पुल मे बारिश का पानी जमा हो जाने से कई वाहन पानी के चलते बंद हो गये साथही अनेक वाहनो के फसने पर लोगों द्वारा धक्के देकर वाहन को बाहर निकाला जा रहा है।इसी तरह गोल प्याऊ व सुभाष घाट पर घंटों तक सड़क के दरिया बन जाने से इस रास्ते आवाजाही ठप्प सी हो गई व अनेक दुकाने बहते पानी की वजह से खुली तक नहीं, शहर में गत रात्रि समय रातभर चली बारिश के चलते शहर के सापासर तालाब व राठोलाई नाडी में पानी की भारी आवक हुई है।तालाब व नाडी में भरे पानी को देखने नागरिकों की भीड़ उमड़ रही है।शहर में पालिका प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखें हुए है।ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश से किसान भाई प्रशन्न नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *