डीयू एनसीवेब में बीए और बीकॉम के मॉपअप दाखिले शुरू

ram

नई दिल्ली। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉन कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) के केंद्रों में बीए और बीकॉम प्रोग्राम की खाली सीटों को भरने को लेकर दोबारा से कवायद शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार बुधवार से https://ncwebadmission.uod.ac.in/ लिंक पर जाकर 27 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं।

करीब 2800 सीट खाली
एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने कहा बीए और बीकॉम प्रोग्राम में करीब 2800 सीट खाली पड़ी हैं। इसमें एक हजार के आसपास बीए प्रोग्राम में सीटें खाली हैं। इसमें ओबीसी, एससी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी की सीट शामिल हैं। जबकि बीकॉम में सभी श्रेणियों में दाखिले के लिए सीट उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक दाखिला के लिए पंजीकरण नहीं किया था वह उम्मीदवार भी दाखिला के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। यह खाली सीटों को भरने का एक तरह से मॉपअप राउंड है।

26 कॉलेज केंद्रों पर होती है पढ़ाई
एनसीवेब के 26 केंद्रों में बीए और बीकॉम प्रोग्राम की कक्षाएं सप्ताहांत और अवकाश के दिन आयोजित होती हैं। इसमें मिरांडा हाउस और हंसराज कॉलेज जैसे नामचीन कॉलेज भी शामिल हैं। इस बार एनसीवेब को बीए और बीकॉम प्रोग्राम की 15200 सीट के लिए लगभग साढ़े 17 हजार आवेदन मिले थे। स्पेशल ड्राइव के बाद भी एनसीवेब के कुछ केंद्रों में अलग-अलग श्रेणी की सीट खाली रह गई हैं। उधर, डीयू के यूजी के विभिन्न कार्यक्रमों में ऑन द स्पॉट मॉपअप दाखिला राउंड के लिए मंगलवार से दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो गई। अलग-अलग प्रोग्राम की विभिन्न श्रेणियों की 9194 सीटों को भरा जाना है। इसके लिए 12210 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। इसमें दाखिला के समय उम्मीदवार का अनिवार्य तौर पर उपस्थित होना जरूरी है। मॉपअप राउंड-1 में सीटों के खाली रहने पर दाखिला का यह मौका फिर से दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *