जयपुर। बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुआ डिप्रेशन सिस्टम अब राजस्थान में पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसके असर से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के 18 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। इनमें से कई जिलों में मूसलधार बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी, अजमेर और राजसमंद में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इन जिलों में शनिवार को सभी निजी व सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। कहीं नर्सरी से 8वीं तक तो कहीं 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश रहेगा। हालांकि, शिक्षकीय और गैर-शिक्षकीय कर्मचारियों को अपने निर्धारित समय पर स्कूल में उपस्थित रहना होगा। बारां जिले में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गेंदा लाल रैंगर ने नर्सरी से 12वीं तक सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की। राजसमंद में जिला कलेक्टर ने कुंभलगढ़ व देवगढ़ ब्लॉक के लिए स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। कोटा में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया, अजमेर, झालावाड़ और बूंदी के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों ने भी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर रात से बारिश का दौर शुरु हुआ जो शनिवार सुबह तक जारी रहा। सुबह स्कूली बच्चे भीगते हुए स्कूल पहुंचे। सडकों पर जल भराव होने के कारण सुबह आफिस जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पडा। जलभराव के कारण कई मार्गों पर सुबह जाम की स्थिति बन गई।
राजस्थान में भारी बारिश का 18 जिलों के लिए डबल अलर्ट, छह जिलों में स्कूल बंद, कई इलाके जलमग्न
ram


