बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा और अफीम के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बिछवाल थाना पुलिस ने की है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान श्रीगंगानगर बीकानेर मार्ग पर बीछवाल के पास बाइक को रोकने का प्रयास किया लेकिन तस्कर ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुरानी लाइन हाउस के पीछे गंगाशहर के रहने वाले शिवरतन पुत्र हनुमानमल कुमावत को साढ़े चार किलो डोडा,418 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से बिक्री के करीब 75 हजार रूपए के साथ साथ बाइक को भी जब्त किया है। इस संबंध में आरोपी से अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त के बारे में आगे की पूछताछ जारी है।
डोडा, अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, हजारों की नकदी और बाइक जब्त
ram