कोविड को देखते हुए चिकित्सा संस्थानों में समस्त तैयारियां रखें चिकित्सक : डॉ. नवनीत शर्मा

ram

– विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हेल्थ कैम्प से 6 दिन पूर्व समस्त तैयारियां पूर्ण रखें

– जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

हनुमानगढ़। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर  कपिल यादव की अध्यक्षता में अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा, आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह, एसीएमएचओ डॉ. रवि खीचड़, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रविशंकर शर्मा, एनएचएम स्टॉफ, चिकित्सा विभाग के कार्मिक समस्त बीसीएमओ, सीएचसी इंचार्ज, बीपीओ एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि जिले में आयोजित किए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिकाधिक लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिया जाए। कैम्प में आने वाले प्रत्येक नागरिक का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। इसके अलावा बीपी, शुगर के रोगियों की स्क्रीनिंग व नि:शुल्क जांच, टीबी के सम्भावित मरीजों की स्क्रीनिंग, एनसीडी की स्क्रीनिंग की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का रिकॉर्ड आवश्यक रूप से रखें। यह ध्यान रखें कि हेल्थ कैम्प एवं चिकित्सा संस्थानों में मरीजों को इन्तजार ना करना पड़े। बुजुर्ग नागरिकों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था हो। यह सुनिश्चित रखें कि वार्ड, बाथरूम एवं चिकित्सा संस्थान में पर्याप्त साफ-सफाई हो। चिकित्साकर्मी समय पर चिकित्सा संस्थान पर आएं और ड्रेस में हो। उन्होंने कहा कि हेल्थ कैम्प से 6 दिन पहले संबंधित फील्ड स्टाफ समस्त गतिविधियां आयोजित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग कैम्प में आ सकें। बीसीएमओ द्वारा कैम्पों की सही मानिटरिंग की जाए। कैम्पों में टीबी का इलाज ले रहे रोगियों के खाता संख्या का इन्द्राज, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी, गैर संचारी रोगों के लिए सीबीएसी फार्म की भी नियमित मानिटरिंग की जए। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर से पहले हेल्थ वेलनेस सेंटर पर सही प्रकार की ब्रांडिंग करें तथा उसकी फोटो भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डॉ. शर्मा ने कहा कि कोविड-19 में अपने चिकित्सा संस्थानों में समस्त विशेष रखें। बीसीएमओ एवं मेडिकल ऑफिसर कोविड-19 को लेकर भी विशेष तैयारियां रखें। ऑक्सीजन कंसनटे्रटर, दवाइयां, मास्क सहित अन्य उपकरणों की भी विशेष सम्भाल एवं इसका उपयोग की जानकारी समस्त स्टाफ को पुन: देवें।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रविशंकर शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र पंजीकरण व टीबी रोगियों को पोषण किटों का वितरण किया जा रहा है। कैम्प के नोडल ऑफिसर अपने-अपने क्षेत्र के भामाशाह एवं सरपंचों से मिलकर निक्षय मित्र बनाकर टीबी रोगियों को पोषण किट दिलवाने का प्रयास करें। एसीएमएचओ डॉ. रवि खीचड़ ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, सास-बहु सम्मेलन एवं परिवार कल्याण की समस्त जानकारी दी। इसके अलावा एनीमिया मुक्त राजस्थान के संबंध में शिक्षा विभाग को दिशा-निर्देश प्रदान किए। आरसीएचओ डॉ. विक्रम ने टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी। जेएसए सुदेश कुमार ने समस्त कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन (अंगदान) की ऑनलाइन शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हेल्थ कैम्प में आने वाले प्रत्येक नागरिक को अंगदान की शपथ दिलाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *