
नवलगढ . नवलगढ़ महर्षि अंगिरा सेवा समिति नवलगढ़ में बजे जांगिड़ समाज के प्रबुद्ध जनों की दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन संस्था के अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ की अध्यक्षता व डॉ दयाशंकर जांगिड़ के मुख्य आतिथ्य तथा जिला परिषद सदस्य बजरंग लाल जांगिड़, भारत माता स्कूल परशुरामपुरा के निदेशक सुभाष चंद्र जांगिड़, सेवानिवृत्त व्याख्याता ओम प्रकाश जांगिड़ तथा समाजसेवी मेघाराम जांगिड़ के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सभी ने दीपावली स्नेह मिलन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की तथा डॉक्टर दयाशंकर जांगिड़ के द्वारा संस्था को एक वर्ष तक प्रतिमाह₹5000 का सहयोग देने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया ।इस अवसर पर घूम चक्कर व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश जांगिड़, महावीर प्रसाद जांगिड़ जाखल, बशेश्वर दयाल जांगिड़ बिड़ोदी, राजपाल जांगिड़ उपाध्यक्ष, कालूराम जांगिड़ बसावा, मुरारी लाल जांगिड़ बसावा, रतिराम जांगिड़ निवाई, माणक चंद जांगिड़ कोषाध्यक्ष, महावीर प्रसाद जांगिड़ निर्वाणों की ढाणी सहित समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।सभी ने समाज हित में कार्य करने व शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।
संस्था के सचिव सुरेश कुमार जांगिड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।