अल सुबह कॉलोनियों में पहुंचे सम्भागीय आयुक्त, पेयजल आपूर्ति का लिया जायजा

ram

धौलपुर। शहर की बिगड़ती पेयजल व्यवस्था को देखते हुए संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने शहर के कुछ क्षेत्रों का दौरा किया। सम्भागीय आयुक्त ने गुरुवार अल सुबह धौलपुर शहर की आधा दर्जन से अधिक कॉलोनी मे घर-घर जाकर पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया।

संभागीय आयुक्त ने शहर की पंचवटी कॉलोनी, कैला कॉलोनी, भामती पूरा, पुरानी जरौली, न्यू जरौली, जरौली कॉलोनी में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ने घर-घर जाकर आम लोगों से पेयजल संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जगह जगह आमजन द्वारा जलापूर्ति की शिकायत की गई। किसी भी कॉलोनी में विभाग की निर्धारित समय सारणी के अनुसार जलापूर्ति होती नही पाई गई। जिस पर उन्होंने अधीक्षण अभियंता को फटकार लगाई।

जरौली क्षेत्र के कई घरों में पानी की सप्लाई नहीं थी लेकिन बिल बदस्तूर हर माह पहुंच रहे थे। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को जलापूर्ति के निर्देश दिए। कैला कॉलोनी में आमजन द्वारा अवैध सबमर्सिबल द्वारा जल दोहन की शिकायत की जांच करने के निर्देश दिए।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की शहर में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पूर्ण प्रभावी मॉनिटरिंग रखी जाए। उन्होंने अवैध नल तुरंत काटने तथा दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए।

टैलएंड तक पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के लिए फील्ड स्टाफ निरंतर निगरानी रखें। उन्होंने पेयजल लाइनों को नियमित चेक करने के भी निर्देश दिए, ताकि लीकेज से पानी की छीजत नहीं हो और प्रेशर कम नहीं हो।

साथ ही पानी की मोटर आदि उपकरण खराब होने पर तुरंत दुरुस्त कराएं, जिससे पेयजल व्यवस्था ना बिगड़े। इस दौरान उपखंड अधिकारी डॉ साधना शर्मा, अधीक्षण अभियंता मुकेश गर्ग सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *