तारानगर.तारानगर सैनी धर्मशाला में मंगलवार को हवलदार मालाराम कम्मा की अध्यक्षता में जिला ओबीसी वेलफेयर सोसाइटी की बैठक आयोजित की गयी जिसमें सोसाइटी के चूरू से जिलाध्यक्ष रामेश्वरलाल प्रजापत, गिरधारीलाल तंवर मुख्य संरक्षक, च्यानणमल सैनी उपाध्यक्ष, चंद्रमोहन सैनी जिला महासचिव, एडवोकेट विकास कुमार दर्जी, एडवोकेट राहुल सोनी आदि बैठक में पहुँचे एवं मूल ओबीसी के अधिकारों के बारे में अवगत करवाते हुए मूल ओबीसी में छोटी छोटी जातियाँ अलग अलग बिखरी हुई हैं जो मूल अधिकारों से वंचित है उन्हें एकजुट कर उनका अधिकार दिलाने का आह्वान किया गया। ओबीसी अधिकार अधिनियम धारा 340 के बारे में विस्तार से बताते हुए वंचित जातियों को लाभ दिलाने के लिए सरकार से मांग रखने व आगामी समय में जिला स्तरीय मूल ओबीसी जन जागरूकता सम्मेलन रखने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बजरंगलाल सैनी, रामचंद्र प्रजापत, मानसिंह सैनी पार्षद, हीरालाल सैनी, माणकचन्द कम्मा, दिनेश कुमार सुथार, जुगराजसिंह सांखला, रामस्वरूप प्रजापत, इन्द्र चन्द मारोठिया, ओमप्रकाश सैनी, बृजलाल सैनी, पीयूष वर्मा, धर्मपाल स्वामी, रामावतार सैनी, चुन्नीलाल सैनी, सीताराम प्रजापत सहित मूल ओबीसी के लोग उपस्थित रहे।
जिला ओबीसी वेलफेयर सोसायटी की बैठक आयोजित।
ram