सिआम ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ जिला स्तरीय महिला सम्मेलन

ram

कोटा। सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को नई दिशा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा शनिवार को उदयपुर में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दौरान कई योजनाओं और कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया।
जिला स्तरीय महिला सम्मेलन यहां सिआम ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ जिसमें ड्रोन दीदी, लखपति दीदी एवं अन्य योजनाओं लाभार्थी महिलाएं वर्चुअल माध्यम से जुड़ी। जिला स्तरीय सम्मेलन की मुख्य अतिथि लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि आर्थिक रूप से सशक्त महिलाएं न केवल अपने परिवार को मजबूत बना रही हैं, बल्कि देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने ड्रोन दीदी और लखपति दीदी जैसी योजनाओं को महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए मील का पत्थर बताया।
कार्यक्रम में ड्रोन दीदी योजना की 9 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिले में कुल 3829 लखपति दीदी योजना की लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। महिला निधि बैंक की ओर से कोटा जिले की महिलाओं को 5 करोड़ रुपये का चेक वितरित किया गया। जेवीवीएनएल द्वारा धुएं से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से महिलाओं को इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम वितरित किए गए। इसके अलावा, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में राशि स्थानांतरित की गई और नवजात शिशुओं के लिए बेबी किट प्रदान की गई।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मजहर इमाम, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मनोज कुमार मीणा, राजीविका की जिला कार्यक्रम प्रबंधक नेहा चतुर्वेदी और आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक राम नारायण मालव उपस्थित रहे। मंच संचालन राजीविका बीपीएम भरत शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *