जिला स्तरीय नार्को कोर्डिनेशन सेन्टर की बैठक आयोजित

ram

झालावाड़। जिला स्तरीय नार्को कोर्डिनेशन सेन्टर की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में आयोजित की गई।
बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी एवं रोकथाम के संबंध में चर्चा करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले में संभावित क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा नाकाबन्दी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि तस्करी की सूचना देने वाले मुखबिर को दी जाने वाली राशि का प्रचार-प्रसार करें तथा मुखबिर का नाम गोपनीय रखा जाए।
इस दौरान मादक पदार्थों की खेती पर निगरानी रखने के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि जितना पट्टा जारी हो उतने ही हिस्से में खेती की जाए इसकी व्यापक मॉनिटरिंग की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अफीम की खेती पश्चात शेष रहे डोडा पोस्त के नष्टीकरण के संबंध में जिला आबकारी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने ट्रामाडोल व कोडिन आधारित खांसी की दवाई की अवैध खपत एवं हानिकारक प्रभाव को लेकर निर्देश दिए कि जिले में चिकित्सक की परामर्श पर्ची के बिना मेडिकल की दुकानों पर उक्त दवाईयों की बिक्री न हो। साथ ही मेडिकल कॉलेज सहित अन्य स्थानों पर उक्त दवाईयों के हानिकारक प्रभाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसमें स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले में राजकीय एवं निजी विद्यालयों के आसपास 200 मीटर के दायरे में नशीले मादक पदार्थों की बिक्री पर नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी बच्चा मादक पदार्थों का सेवन न करें।
इस दौरान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक के.सी. मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सत्येन्द्र पाल शर्मा, जिला अफीम अधिकारी महेन्द्र कुमार जैन, जिला आबकारी अधिकारी सन्तोष कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *