झालावाड़। शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने शिक्षा अधिकारियों से कहा कि शिक्षा अधिकारी नये-नये नवाचारों का प्रयोग कर झालावाड़ जिले को अग्रणी बनाने के प्रयास करें। बैठक में विद्यालयों को भूमि आवंटन प्रगति पर चर्चा, विद्यालयों के खेल मैदान व भवन अतिक्रमण पर चर्चा, ब्लॉक रैंकिंग, जिला रैकिंग पर चर्चा, शाला संबलन अभियान, शक्ति दिवस, प्रवेशोत्सव की कार्ययोजना, वृक्षारोपण, जनआधार प्रमाणिकरण आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सीताराम मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता, अति. जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक हंसराज मीणा, डाईट प्रचार्य कल्याणमल वर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अकलेरा रामलाल मीणा, बकानी दुर्गाप्रसाद मीणा, भवानीमण्डी दिनेश कुमार ब़त्रा, झालरापाटन प्रकाश चन्द सोनी, खानपुर बालचन्द नागर, मनोहरथाना चन्द्रशेखर लोहार, समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी, संजय गौड़, राकेश कुमार मीणा, रफअत अनवर, जिला निष्पादक प्रभारी राजेश कुमार मेहरा, सहायक अभियन्ता, कैलाश पाटोदिया, प्रमोद नागर, जिला एमआईस प्रवीण सोनी, कुशल सोनी व सलमान अली व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक
ram


