जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन जागरूकता रैली को दिखाई हरी झण्डी

ram

सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में आमजन को जागरूक करने हेतु आयोजित विधिक जागरूकता रैली को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर अतुल कुमार सक्सेना ने जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने बताया कि हमारा देश वन सम्पदा, जैविक सम्पदा से परिपूर्ण है। जैव विविधता के कारण ही हमारे परिस्थितिकी तंत्र में संतुलन बना रहता है। बढ़ता प्रदूषण लगातार पर्यावरण को खराब कर रहा है, इसलिए हमें पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रयासरत रहना चाहिए तथा साथ ही हमें विलुप्त होते पशु-पक्षियों को बचाने के लिए भी प्रयास करने चाहिए।

यह जागरूकता रैली जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर से रवाना होकर सिविल लाईन, अम्बेडकर सर्किल से कलेक्ट्रेट रोड होते हुए वापस जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में आकर सम्पन्न हुई। साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु एल.ई.डी. द्वारा पावरपॉइंट प्रजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट न्यायाधीश एससी/एसटी न्यायालय सुन्दरलाल बंशीवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भावना भार्गव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुंजन गोयल, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चेतन कुमार गोयल,प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अरविन्द कुमार, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर राजवीर कौर, अति. सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-01 सवाई माधोपुर किरण प्रजापत, अति. सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-02 सवाई माधोपुर अनिता रजवानियां, स्काउट सचिव महेश सहजवाल सहित जिले के न्यायिक कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स, महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्काउट छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *