जिला प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर ने काबलेश्वर, गीजगढ एवं हल्दैना़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का किया निरीक्षण

ram

दौसा – जिला प्रभारी सचिव  गायत्री राठौड एवं जिला कलक्टर  देवेन्द्र कुमार ने बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंर्तगत सैंथल उपखण्ड की ग्राम पंचायत काबलेश्वर, सिकराय उपखंड की ग्राम पंचायत गीजगढ़ एवं मंडावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत हल्दैना में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया।

जिला प्रभारी सचिव ने शिविर में विभिन्न योजनाओं की स्टॉल पर जाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना व अटल पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी ली तथा लाभार्थियों से संवाद किया। सभी पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने एवं कैंप के अंतर्गत स्वास्थ्य संबंधी स्क्रीिंनग के निर्देश दिए। शिविर में जिला प्रभारी सचिव ने लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के तहत नए कनेक्शन वितरित किए। इस दौरान भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए उपस्थित जन को शपथ भी दिलाई गई।

जिला कलक्टर श्री देवेंद्र कुमार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को प्रचार प्रसार के माध्यम से जन सहभागिता आबादी के 50 प्रतिशत तक बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में उपस्थिति लोगों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा योजनाओं से जुडने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु प्री-कैंप गतिविधियां शिविरों की निर्धारित तिथि से 4 से 5 दिन पहले एवं जिन स्थानों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप आयोजित हो चुके हैं वहां पर फॉलोअप कैंप लगवायें। सभी योजनाओं में सैचुरेशन स्तर प्राप्त करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।

शिविरों के निरीक्षण के दौरान प्रदेश मंत्री एवं जिला परिषद सदस्य नीलम गुर्जर,उपखंड अधिकारी सैंथल नरेंद्र कुमार मीणा, उपखण्ड अधिकारी सिकराय डा0 नवनीत कुमार, उपखण्ड अधिकारी मण्डावर नीतू करोल ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुभाष बिलोनिया सहित सरपंच, उपसरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, विकास अधिकारी, समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *