जिला प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने की अधिकारियों से की चर्चा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश, सभी कार्यालयों में हो ई फ़ाइल प्रभावी रुप से हो लागू

ram

बाड़मेर। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने रविवार को बाड़मेर दौरे के दौरान विभिन्न निरीक्षण किए और विभिन्न विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होनें कहा कि सभी कार्यालय समय से खुलें और साथ ही सभी कार्मिक समय पर उपस्थित रहें ताकि लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जा सकें।

सरकारी कार्यों को गुणवत्ता के साथ त्वरित निस्तारण हेतु राज्य सरकार द्वारा ई-फाइलिंग व्यवस्था लागू की गई है। इसके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

इस अवसर पर जिला कलक्टर निशांत जैन ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक अपने कर्तव्यों का उत्कृष्ट निर्वहन कर जिले के विकास में अपनी भूमिका निभाएं।

ज़िले में बढ़ाया जाए फॉरेस्ट कवर, औषधीय पौधों को मिले प्राथमिकता
ज़िला प्रभारी सचिव ने कहा कि जिले में वन क्षेत्र बढ़ाने हेतु ठोस प्रयास किये जायें। सरकारी स्वामित्व वाली भूमि, राजमार्गों, खाली भूमि आदि पर सघन वृक्षारोपण शुरू किया जाए। इनमें सहजन जैसे औषधीय गुणों वाले पौधों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होनें कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु नगर परिषद मुख्य स्थानों पर क्षेत्र की सुंदर वास्तुकला को दर्शाने वाली सरंचनाए निर्मित करे। साथ ही शहर में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए की साफ-सफाई हेतु कभी भी कार्मिकों को सीवरेज में ना उतारा जाए। यह कार्य मशीन द्वारा ही सम्पन्न किया जाए।

आमजन को मिले गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा, आयुर्वेदिक पद्धति का भी मिले बढ़ावा
ज़िला प्रभारी सचिव ने कहा कि आमजन तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए चिकित्सकों की पर्याप्त नियुक्ति होनी चाहिए। अधिकारियों द्वारा जिले में संचालित अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निरंतर निरीक्षण किया जाना चाहिए। इनमें स्टाफ के साथ दवाइयां-जांचों एवं उपकरणों की उपलब्धता की प्रभावी मॉनिटरिंग होनी चाहिए। साथ ही ज़िले में आयुष हेल्थ एंड वेलफेयर सेन्टर भी उपयुक्त संख्या में खोले जाने चाहिए। इनके माध्यम से आयुर्वेदिक जीवन पद्धति का प्रचार प्रसार होना चाहिए। आमजन को किचन गार्डन एवं औषधीय पौधों की रोपण हेतु भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

पानी एवं बिजली की सुचारू आपूर्ति हो सुनिश्चित
श्री कुमार ने कहा कि ज़िले में आमजन को पानी और बिजली की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए। जिले में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए जल संबंधी प्रोजेक्टों का प्रभावी क्रियान्वन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी गर्मियों के महीनों को देखते हुए आवश्यक तैयारियां पहले ही पूर्ण कर ली जाए। जल संग्रहण एवं उसके वितरण हेतु विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था समय रहते पूरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन को सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि उन्हें रोजमर्रा के कार्यों में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

सभी विद्यालयों में हो आईसीटी लैब, रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से हो शिक्षण
ज़िला प्रभारी सचिव ने कहा कि प्रत्येक सरकारी स्कूल में आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास रूम आवश्यक रुप से होने चाहिए। यह विद्यार्थिओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि छात्र सीखने में अधिक रुचि लें और उनकी सीखने की क्षमता में निखार आए। विद्यालय में विद्यार्थियों को मिल रहे भोजन की गुणवत्ता का निरंतर रूप से निरीक्षण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को परोसे जाने वाले भोजन तथा मेन्यू की जानकारी और साथ ही अनीमिया मुक्ति हेतु पिंक और ब्लू टैबलेट की जानकारी नियमित रूप से शाला दर्पण पोर्टल पर साझा की जानी चाहिए। विद्यार्थियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्तियां समय से पहुंचनी चाहिए। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावास में आवासरत विद्यार्थियों को समुचित सुविधाएं मिलना सुनिश्चित करें।

जिला प्रभारी सचिव सुबीर कुमार ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना और साथ ही आम जन से मृदु व्यवहार करना आवश्यक है। पुलिस प्रशासन आमजन के साथ संवेदनशील रहे तथा सम्मानजनक व्यवहार करें। सभी अधिकारी-कर्मचारी आदर्श आचार संहिता की पालना भी सुनिश्चित करें।

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, अतिरिक्त ज़िला कलक्टर राजेंद्र चांदावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस सहित पुलिस, शिक्षा, जलदाय, विद्युत, कृषि, स्वास्थ्य, रोडवेज, सहकारिता, नगर परिषद्, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *