बारां। बारां शहर में सावन के अन्तिम सोमवार को निकाली गई शोभायात्रा का जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, विधायक पानाचंद मेघवाल द्वारा कांग्रेसजनों के साथ पूजा अर्चना कर स्वागत किया।
जिला प्रमुख मती उर्मिला जैन भाया ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाकाल के भक्तों द्वारा बारां शहर में सावन मास के अन्तिम सोमवार के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा मनिहारा महादेव मंदिर से प्रारम्भ होकर ओवरब्रिज, हॉस्पिटल रोड, धर्मादा चौराहा, सदर बाजार, सर्राफा बाजार, चौमुखा बाजार, जी मंदिर, सब्जीमण्डी, प्रताप चौक, दीनदयाल पार्क, अम्बेडकर सर्किल होते हुए अटरू रोड स्थित भूतेष्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां पर पूजा अर्चना उपरान्त प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्र का समापन हुआ।
मती भाया ने बताया कि इस अवसर पर नगर परिषद के उप सभापति नरेष गोयल पैंतरा के तत्वाधान में हॉस्पिटल रोड पर पाटोदी टेन्ट हाउस के पास विधायक पानाचंद मेघवाल, नगर परिषद सभापति ज्योति पारस, नगर परिषद के पार्षदगणों सहित कांग्रेसजनों की उपस्थिति में महाकाल की शोभायात्रा का जेसीबी के माध्यम से पुष्पवर्षा कर, पूजा अर्चना के साथ स्वागत किया तथा शोभायात्रा में हजारों की संख्या मंे शामिल श्रद्वालुओं को शीतल पेय पिलाकर स्वागत किया गया।
जिला प्रमुख उर्मिला भाया, विधायक पानाचंद मेघवाल ने की भगवान महाकाल की पूजा षोभायात्रा का किया भव्य स्वागत
ram