बारां, । ‘‘जिला प्रमुख आपके द्वार’’ कार्यक्रम के तहत जिला प्रमुख मती उर्मिला जैन भाया द्वारा मंगलवार को पंचायत समिति किशनगंज की ग्राम पंचायत करवरीकलां एवं पीपल्दाकलां में जन सुनवाई कर आमजन की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया। जन सुनवाई के दौरान जिला प्रमुख मती उर्मिला जैन भाया के साथ मती निर्मला सहरिया विधायक किशनगंज, चेयरमेन सरस डेयरी एवं जिला परिषद सदस्य प्रदीप काबरा भी साथ में रहे।
मती उर्मिला जैन भाया जिला प्रमुख के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर उनका फल, शॉल भेंटकर, पुष्पहार से भव्य स्वागत सम्मान किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी, डोल नगाडों के साथ मती भाया का स्वागत सम्मान किया गया।
जिला प्रमुख मती उर्मिला जैन भाया ने कहा कि उनके द्वारा आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होनें कहा कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य ध्येय यही है कि आमजन को अपनी छोटी-मोटी समस्याओं के लिए कार्यालयों में भटकना नही पडे तथा उनकी समस्याओं का घर बैठे ही उनके ग्राम पंचायत मुख्यालय पर समाधान हो जाए। इसी पुनीत उद्वेश्य के साथ ग्राम पंचायतों में उनके द्वारा जन सुनवाई शिविर आयोजित किए जा रहे है।
जन सुनवाई के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गई तथा राज्य सरकार के माध्यम से आयोजित हो रही राजीव गांधी ओलम्पिक प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया गया।
जिला परिषद सदस्य प्रदीप काबरा ने बताया कि जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहे। स्थानीय स्तर पर जिन शिकायतों एवं समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो सकता था उनका करवाया गया।
जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष किशनगंज अजीज नाजा, ब्लॉक प्रभारी किशनगंज मनोज नागर रिझिंया, सोहनलाल चौरसिया, पूर्व प्रधान रमेश फौजी, पूर्व जिपस काशीराम मीणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष महावीर बैरवा, पंसस रामहेत मीणा, मती मीना बैरवा, हेमराज गुर्जर, शोभागपुरा सरपंच हरप्रीत सोढी, करवरीकलां विजयसिंह, हेमराज गुर्जर बृजनगर, राजेन्द्र गुर्जर, दिनेश गुर्जर, सुरेश शर्मा, चन्द्रसिंह, पुरूषोत्तम मीणा आदि सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रमुख ने की ग्राम पंचायत करवरीकलां एवं पीपल्दाकलां में जन सुनवाई सुने अभाव अभियोग
ram