जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा ने द्वितीय प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

ram

टोंक। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) के निर्देश एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) टोंक के निर्देशन में लोकसभा चुनाव-2024 के सफल आयोजन के लिए मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 14 व 15 अप्रैल (पीआरओ, पीओ-1) एवं 16 व 18 अप्रैल तक (पीओ-2, पीओ-3) महिला मतदान अधिकारी का कृषि प्रशिक्षण केंद्र टोंक में आयोजित किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा ने रविवार को चल रहे प्रशिक्षण प्रक्रिया का निरीक्षण कर मतदान अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा किए गए नवीन परिवर्तनों से अवगत करवाया। इस दौरान निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम टोंक राहुल सैनी ने प्रशिक्षणार्थियों को राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना करते हुए प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया ताकि मतदान दिवस पर आने वाली समस्याओं से बचा जा सके।

प्रशिक्षण के दौरान एसएलएमटी विमल कुमार जैन, कृष्ण गोपाल शर्मा व विधानसभा स्तर के सभी मास्टर ट्रेनर्स भंवर लाल, महेश चंद, बाबूलाल, तुलसीदास, अशोक कुमार, जितेंद्र जैन, राजू लाल यादव ने मोकपॉल प्रक्रिया से संबंधित मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के कार्यों व नवीन निर्देशों के बारे में विस्तार से समझाते हुए ईवीएम मशीन के सफल संचालन का प्रशिक्षण दिया। प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी ने बताया कि प्रथम दिवस प्रशिक्षण के दौरान 246 पीआरओ व 108 पीओ-1 एवं एसडीएम कार्यालय से रामेश्वर प्रसाद चौधरी, तहसीलदार रामधन चौधरी, नायब तहसीलदार निर्भय शर्मा, सहायक विकास अधिकारी छोटेलाल, सीबीओ सीताराम गुप्ता व प्रवीण चौधरी मौजूद रहे।

मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से जिले के सभी मतदान केंद्रों पर आओ बूथ चलों अभियान के तहत रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) से मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) एवं मतदाता पर्ची (वोटर स्लिप) वितरण की जानकारी ली। साथ ही, मतदान केंद्र पर आधारभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *