झालावाड़ । आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) आलोक रंजन एवं पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने गुरूवार को ब्लॉक बकानी के अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ाय तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रीछवा में स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों के बूथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाईजर से मतदान केन्द्र की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक सुविधाओं को विधानसभा चुनाव से पूर्व सुव्यवस्थित करवाने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ से बूथ पर मतदाताओं की संख्या की जानकारी लेते हुए मतदाता सूची को पूर्ण रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्र से संबंधित मध्यवर्ती व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए मतदान से पूर्व कार्यवाही करते हुए उनको पाबंद करवाने एवं संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं से बिना प्रलोभन एवं दबाव के मतदान करने के संबंध में चर्चा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान तहसीलदार गजेन्द्र शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।