जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

ram

बारां। जिले में आगामी त्योहारों के मध्येनजर सौहार्द बनाएं रखने के लिए शांति समिति की बैठकों के क्रम में मंगलवार को जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर और पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने जलवाड़ा ओर किशनगंज कस्बों में जाकर वहां के स्थानीय लोगों एवं सीएलजी सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने त्योहारों को शांतिपूर्ण और हर्षाेल्लास के साथ मनाने की अपील करते हुए सभी वर्गो के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान सीएलजी सदस्यों के कस्बे में फैली अव्यवस्थाओं के बारे में बताने पर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को त्वरित दिशा निर्देश दिए।
इसके साथ ही जिला कलक्टर ने राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय जलवाड़ा का निरीक्षण कर विद्यालय में बेहतर व्यवस्था के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद कर शिक्षा की गुणवत्ता को जांचकर अध्यापकों को बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों और किसानों से फसल कटाई से संबंधित संवाद भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *