जिला कलक्टर ने चुनाव प्रशिक्षक द्वारा निर्मित ईएलसी ऑनलाइन क्विज की जारी

ram

धौलपुर। निर्वाचन संबंधी जागरूकता हेतु जिले के ईएलसी सदस्यों के लिए नवाचारी पहल जिले में स्कूल और कॉलेज में अध्यनरत विद्यार्थियों को चुनावी प्रक्रिया, मतदान के अधिकार एवं चुनाव आयोग द्वारा किए गए नवाचारों से रूबरू कराने हेतु जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने ईएलसी प्रशिक्षक अतुल चौहान द्वारा निर्मित ऑनलाइन क्विज को जारी किया। जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने जिले में नवरी गतिविधियों के लिए प्रशिक्षक चौहान को प्रोत्साहित करते हुए आगामी लोकतंत्र के उत्सव के लिए क्लब सदस्यों द्वारा मतदाताओं की जागरूकता के लिए विविध जानकारियां रोचक माध्यम से संपादित करने को कहा जिससे विधानसभा चुनावों से भी अधिक मतदाताओं की भागीदारी लोकसभा चुनाव में हो सके।
क्विज बनाने वाले ईएलसी प्रशिक्षक चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों को उनके चुनावी अधिकारों के प्रति संवेदनशील करने और उन्हें पंजीकरण तथा मतदान की चुनावी प्रक्रिया से परिचित करने हेतु इस क्विज का निर्माण किया गया है। क्विज की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर जारी लिंक को क्लिक करने के बाद हल करने वाले संभागी को अपना नाम लिखकर सबमिट करना होगा तो क्विज के प्रश्न खुलेंगे। जिनमें सही विकल्पों पर वे अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर सकेंगे। क्विज को सबमिट करने के पश्चात उनका परिणाम भी तुरंत उनकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा और हल करने वालों का परिणाम क्विज निर्माणकर्ता के पास भी स्वतः आएगा और उसके सही उत्तर हल करने वाले को ज्ञात हो सकेंगे।
चौहान ने बताया कि जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की प्रेरणा से उन्होंने विधानसभा आम चुनाव में पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों के लिए भी प्रशिक्षण के प्रत्येक दिवस पर नई ऑनलाइन क्विज बनाकर उनसे हल कराई गई थी। इसके आशानुरूप परिणाम प्राप्त हुए तथा प्रशिक्षण की भी समीक्षा हो सकी थी। चौहान ने निर्वाचन साक्षरता क्लब सदस्यों के लिए पूर्व में वर्ग पहेली, सांप – सीढ़ी का निर्माण, उनकी क्षमता संवर्धन के लिए पोस्टर, निर्वाचन एप लोगो प्रतियोगिता, एपिक निर्माण, बाल संसद जैसी गतिविधियों का आयोजन कर उनका क्षमता संवर्धन किया गया है। इस क्विज की लिंक को जिले के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों और महाविद्यालयों के सोशल मीडिया ग्रुप पर शेयर किया जाएगा। इस अवसर पर कलैक्ट्रेट के चुनाव शाखा के नरेश परमार,होतम सिंह, गौरव शर्मा, तहसीलदार कालीचरन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *