ई-पुस्तिका में किया जिले में चल रहे नवाचारों का संकलन
जनसंपर्क कार्यालय द्वारा तैयार की गई है ई-पुस्तिका
बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित ई-पुस्तिका ‘सतत प्रयास, स्वर्णिम परिणाम’ का विमोचन किया। पुस्तक में जिले में चल रहे सात नवाचारों के क्रियान्वयन की चुनौतियां, क्रियान्वयन, परिणाम, लाभान्वितों के साक्षात्कार तथा मीडिया कवरेज की सहित विभिन्न बिंदुओं को संकलित किया गया है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक समन्वित तरीके से पहुंचाने के उद्देश्य से यह नवाचार किए गए। साथ ही जरूरतमंद व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास भी नवाचारों के माध्यम से हुए। उन्होंने बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर देने के उद्देश्य से चलाए जाने वाले शक्ति, गर्भधारण से लेकर बच्चे के 2 वर्ष तक का होने तक मां और शिशु की देखभाल के पुकार अभियान और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे माटी अभियान के जानकारी दी।
उन्होंने डिजिटल इनीशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन, सजग आंगनबाड़ी अभियान, सामाजिक न्याय आपके द्वार तथा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों की सम्मानजनक पुनर्वास के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे में बताया। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी नवाचारों के अच्छे परिणाम आए हैं। जनसंपर्क कार्यालय द्वारा इन सभी अभियानों के प्रमुख बिंदुओं का संकलन करते हुए ई-पुस्तिका प्रकाशित की है। यह जिला प्रशासन के प्रयासों को बेहतर तरीके से आमजन पहुंचा पाएगी।
जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक तथा ई-पुस्तिका संपादक हरि शंकर आचार्य ने ई-पुस्तिका के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। ने बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से इसे प्रसारित किया जाएगा।
इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, एडीएम (सिटी) हरिमोहन मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पवार तथा समसा के कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार मौजूद रहे।