झालावाड़। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद् झालावाड़ के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर बनने वाले पटवार विश्रान्ति भवन (राजस्व भवन) का मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा विधिवत रूप से भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। इस दौरान शिलान्यास पट्टिका का अनावरण भी किया गया।
जिला कलक्टर ने शिलान्यास कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए पटवार विश्रान्ति भवन का नाम राजस्व भवन रखने का सुझाव दिया। उन्होंने भवन निर्माण के लिए 11 हजार रुपए की सहयोग राशि एवं 100 पौधे देने की घोषणा करते हुए कहा कि पटवार संघ राजस्व सेवा का एक महत्वपूर्ण अंग है। जिला कलक्टर ने कहा कि उक्त भवन के लिए कमेटी बनाकर अच्छे आर्किटेक्ट से डिजाइन तैयार करवाकर बहुपयोगी भवन के रूप में इसका निर्माण करवाएं। इस दौरान जिला कलक्टर ने पौधारोपण कर उपस्थित कार्मिकों से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ संतोष कुमार मीणा, तहसीलदार झालरापाटन नरेन्द्र मीणा, तहसीलदार खानपुर इन्द्रराज सिंह, नायब तहसीलदार कनिजा, गिरिराज सिंह, हरिशंकर जांगीड़, महेन्द्र चतुर्वेदी, राजस्थान पटवार संघ के जिलाध्यक्ष बालमुकुन्द मालव, राजस्थान कानूनगो संघ की जिलाध्यक्ष सरिता शर्मा सहित जिले में कार्यरत विभिन्न राजस्व कार्मिक उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर राठौड़ ने किया पटवार विश्रान्ति भवन का शिलान्यास
ram