रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

ram

झालावाड़। पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत दुर्गपुरा में गुरूवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करें। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को भीषण गर्मी से बचाव हेतु अपील करते हुए कहा कि अपना व अपने परिवार के सदस्यों का इस तीव्र गर्मी में ध्यान रखें।

जिला कलक्टर ने कहा कि दिन के समय में घरों से बाहर निकलने से बचें, तरल पदार्थ यथा ठण्डा पानी व ओआरएस आदि का सेवन करते रहें। उन्होंने बताया कि अत्यधिक गर्मी को देखते हुए मनरेगा के कार्य समय में परिवर्तन किया गया है ताकि श्रमिकों को परेशानी न हो।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान को चिकित्सा संस्थान में सभी आवश्यक दवाईयॉं एवं ओआरएस की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पेयजल की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं होने एवं पाइप लाइन में लीकेज होने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करवाने तथा लीकेज पाइप लाइन को शीघ्र दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल में बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया। जिनमें मुआवजा राशि नहीं मिलने, गांव में इन्टरलॉकिंग व सड़क निर्माण करवाने, बिजली की अघोषित कटौती, प्रधानमंत्री जन आवास योजना में मकान नहीं मिलने, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने, रास्ते का विवाद, म्यूटिशन खुलवाने सहित अन्य प्रकरण आए, जिनके निस्तारण के संबंध में जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।

इस दौरान उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ संतोष कुमार मीणा, तहसीलदार नरेन्द्र मीणा, थानाधिकारी झालावाड़ चन्द्रज्योति शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी एवं विभिन्न विभागों के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *