
झालावाड़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शनिवार को भवानीमण्डी स्थित नून अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ चर्चा की एवं अस्पताल प्रबंधन के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान जिला कलक्टर ने ऑपरेशन थियेटर, डायलिसिस यूनिट, आइसोलेशन महिला एवं पुरूष कक्ष, ईटीपी प्लान्ट, इमरजेंसी, आईसीयू सहित केंटिन का निरीक्षण किया। साथ ही आरजीएचएस एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के काउन्टर भी देखे। उन्होंने नून अस्पताल में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के द्वारा ऑनलाईन प्रारंभ किए गए कोर्स में अध्ययनरत विद्यार्थियों से बातचीत कर कोर्स के संबंध में जानकारी ली।
इस दौरान जिला कलक्टर ने अस्पताल में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत भर्ती मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मैनेजिंग ट्रस्टी जीनत नून हरनाल द्वारा लार्ड गुलाम नून केटी एमबीए का जीवन परिचय दिया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी राहुल मल्होत्रा, ट्रस्टी आमिर भाई मिठाई वाला, स्माईल भाई मिठाई वाला, अस्पताल के सीईओ देवभरत मुखर्जी सहित अस्पताल स्टॉफ उपस्थित रहे।