झुंझुनू । जिला कलक्टर डॉ खुशाल यादव ने शुक्रवार को जिले की गुढ़ागौड़जी नगर पालिका क्षेत्र में महंगाई राहत कैंप का औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने इस दौरान कैंप में आमजन को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और विभागीय अधिकारियों को पात्रता के अनुसार आमजन को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नगरपालिका गुढ़ागौड़जी द्वारा बनाए गए सेल्फी बूथ की भी प्रशंसा की। इसके बाद उन्होंने गुड़ागौड़जी नगर पालिका क्षेत्र का भ्रमण कर साफ सफाई तथा सड़कों की मरम्मत संबंधित दिशा निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलक्टर ने छांवसरी में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर पात्र व्यक्तियों को जन्म प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस दौरान उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सुभाष चंद्र पालीवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।