जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत गैंता में की जनसुनवाई

ram

कोटा। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने गुरूवार को ग्राम पंचायत गैंता में जनसुनवाई की जिसमें सभी विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में राजस्व-8, चिकित्सा-2, पीएचईडी विभाग 1, पीडब्ल्यूडी-1, विद्युत विभाग-3, रसद विभाग-1, पंचायतराज विभाग-2 के परिवाद प्राप्त हुए।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में गैंता निवासी कस्तूरी बाई को प्रशासन गांव के संग अभियान-2021 में दिये गये पट्टे की भूमि का अप्रार्थीगणों द्वारा किये हुये कब्जे को हटाने व अन्य शेष परिवादों में संबंधित विभाग द्वारा त्वरित निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए। जलजीवन मिशन के तहत सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर अनुचित तरीके से योजना का लाभ उठाने पर संबंधित थानाधिकारी को सहायक अभियंता पीएचईडी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पीएचसी गैंता का औचक निरीक्षण किया जिसके दौरान डिलीवरी वार्ड, ओटी चालु करवाने के लिए पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिए। उन्होंने बाढ से प्रभावित ग्राम कीरपुरा का निरीक्षण कर आगामी मानसून को देखते हुए प्रशासन एवं ग्रामीणों को बचाव के समुचित उपाय किये जाने के दिशा-निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी नीता वसीटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *