‘हरित चित्तौड़’ अभियान को लेकर जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, 11 लाख 44 हजार से अधिक लगाए जाएंगे पौधे

ram

चित्तौड़गढ़। ‘हरित चित्तौड़’ वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले भर में 11 लाख 44 हजार से अधिक पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आज समिति कक्ष में अभियान को लेकर अधिकारियों की बैठक ली एवं आवंटित लक्ष्यों, वर्षा काल में अब तक लगाए गए पौधों एवं उनकी फेंसिंग आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए।
‘हरित चित्तौड़’ अभियान की सोशल मीडिया पर आवश्यक जानकारी एवं जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ऐप बनाया गया है। इस पर कोई भी जाकर अपने मोबाइल अंक अपलोड कर पौधों की ऑनलाइन खरीद सहित विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकता हैं। ऐप पर यदि कोई पौधारोपण का फोटो-वीडियो अपलोड करता है, तो उन्हें जिला कलक्टर द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी जारी होगा।

अभियान को लेकर बुधवार को प्रातः 10 बजे इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में गहन वृक्षारोपण अभियान के लिए जिला स्तर सहित ग्राम पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, सीडीपीओ, सभी कृषि पर्यवेक्षक, नर्सरियों के प्रतिनिधि, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, सरपंच, ग्राम सेवक आदि कार्यशाला में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर ने बैठक में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में ऐप का शुभारंभ करने, सोशल मीडिया पर नियमित रूप से कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के फोटो-वीडियो अपलोड करने सहित जिला स्तरीय समारोह पर चर्चा कर निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ) सुरेंद्र पुरोहित, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित एवं संबंधित अधिकारीकरण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *