जिला कलक्टर ने बैठक में दिए निर्देश

ram

कोटा। जिले में भेड़ निष्क्रमण को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने सभी संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को वीसी के माध्यम से आयोजित बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि भेड़ निष्क्रमण के मध्यनजर स्थापित की गई सभी चेक पोस्ट का सतत् निरीक्षण किया जाए। भेड़ पालकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाएं और महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समझाईश की जाए।
उन्होंने उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि पटवारी-ग्राम विकास अधिकारी, बीट कांस्टेबल सहित पशुपालन एवं वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर चेक पोस्टों का सतत् निरीक्षण एवं सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। भेड़ खोने, बीमार होने, दुर्घटना जैसी स्थिति होने पर त्वरित कार्यवाही के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। रूट-लोकेशन ट्रेकिंग एवं अन्य गतिविधियों का पर्यवेक्षण किया जाए। संवेदनशील स्थानों पर विशेष सावधानी बरती जाए। आवश्यक कॉन्टेक्ट नंबर चेक पोस्ट पर उपलब्ध कराए जाएं। चिकित्सा विभाग भेड़ पालकों को आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार सुनिश्चित करें।
शिक्षा विभाग द्वारा भेड़ पालकों के बच्चों को चल विद्यालयों के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति कर नियमित शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला रसद अधिकारी के माध्यम से भेड़पालकों को राशन कार्ड के आधार पर समय पर राशन उपलब्ध कराया जाए। वन विभाग को निर्देश दिए कि चारागाह व प्रतिबंधित क्षेत्र को पूर्व में चिन्हित कर बोर्ड के माध्यम से डिस्प्ले करें ताकि सुगमता पूर्वक भेड़ों को चारा उपलब्ध हो सके व टकराव की स्थिति न आए। भेड़ निष्क्रमण के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक चम्पालाल मीणा ने बताया कि कोटा संभाग में भेड़ निष्क्रमण के पूर्ववर्ती मार्ग यथावत रहेंगे। कोटा जिले में नेशनल हाईवे 52 के दाईं ओर को समस्त वन क्षेत्र, मांदलिया, कोलाना, बोराबास, गिरधरपुरा, कालाकोट, बंधा-धर्मपुरा तथा मुकुंदरा हिल्स टाईगर रिजर्व का क्षेत्र प्रतिबंधित रहेगा। भेड़ पालकों की सहायता के लिए उप निदेशक डॉ. संजय मीणा 9414263248 एवं 0744-2385989 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बहुद्देशीय पशु चिकित्सालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसके दूरभाष नंबर 0744-2387255 हैं। नियंत्रण कक्ष प्रभारी उप निदेशक डॉ. अखिलेख पाण्डेय को बनाया गया है जिनसे 8005737700, 9024137744 तथा दूरभाष 0744-2387255 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा चेक पोस्टों पर औषधियों एवं टीकों की व्यवस्था कर दी गई है।
बैठक में संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अखिल भारतीय रायका (रेबारी महासभा) के प्रदेश उपाध्यक्ष मेघराज रायका भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *