मृतक संविदाकर्मी की पत्नी को जिला कलक्टर ने दिया 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चैक

ram

झालावाड़। जेवीवीएनएल के संविदाकर्मी मृतक रणजीत सिंह की पत्नी सपना कुमारी भील को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने गुरूवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चैक प्रदान किया।

गौरतलब है कि असनावर के नई आबादी क्षेत्र का निवासी मृतक रणजीत सिंह जेवीवीएनएल में संविदाकर्मी के रूप में फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम में कार्य करता था। रणजीत सिंह की गत 28 नवम्बर 2023 को ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मृत्यु हो गई थी।

जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता आर. के. मीणा ने बताया कि उक्त संविदाकर्मी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के माध्यम से नियमानुसार जिला कलक्टर द्वारा मृतक की पत्नी को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चैक प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त कार्मिक की पत्नी को 3942 रुपए की मासिक पेंशन भी दी जा रही है। पेंशन की राशि में प्रत्येक 2 साल में नियमानुसार बढ़ोतरी की जाएगी। साथ ही विभाग द्वारा मृत्यु के समय कार्मिक के परिवार को अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता राशि भी उपलब्ध कराई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *