जिला कलक्टर ने तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

ram

सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने बुधवार को तहसील कार्यालय सवाई माधोपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सहायक लेखाधिकारी अनिता शर्मा, टीआरए विनिता वर्मा एवं सहायक प्रोग्रामर रामजीलाल मीना को कार्यालय समय में अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किए।
जिला कलक्टर ने सम्पूर्ण तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी से वहां संधारित रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने तहसील परिसर में आमजन को दी जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और राजस्व प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति जानी।
राजस्व संबंधी कार्यों को प्रभावी बनाने के निर्देश:- जिला कलक्टर ने राजस्व प्रकरणों के साथ आमजन की परिवेदनाओं और आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व रिकार्ड उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार संचालित विभिन्न ऑनलाइन सुविधा और इससे लाभान्वित हो रहे लोगों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व संबंधी कार्यों को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि तहसील कार्यालय में दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले व्यक्ति को चक्कर नहीं काटने पड़े और उनके कार्यों का शीघ्र निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *