जिला कलेक्टर बैरवा ने कार्यभार ग्रहण कर किया सरकारी संस्थानों का निरीक्षण

ram

टोंक। आमजन राजकीय कार्यालयों में अपने कार्य कराने के लिए परेशान नहीं हो एवं उन्हें सरकारी कार्यालयों में बेहतर सुविधाओं के साथ उनके कार्य समय पर हो, इसको लेकर जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा काफी संवेदनशील नजर आ रहे है। इसी को लेकर जिला कलेक्टर बैरवा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय की न्याय शाखा संस्थापन, विधि एवं विकास शाखा सहित नगर परिषद, सआदत अस्पताल एवं मातृ एवं शिशु चिकित्सालय (एमसीएच) का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर सआदत अस्पताल व मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान वार्डों में जाकर रोगियों से भी उनकी कुशलक्षेम पूछी एवं अस्पताल में उन्हें मिल रहे उपचार की जानकारी ली एवं डॉक्टरों व चिकित्सा स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर के समक्ष दो रोगियों ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत उपचार करने की गुहार लगाई। इस पर उन्होंने पीएमओ बीएल मीणा को रोगियों का उपचार मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में नि:शुल्क करने के निर्देश दिए तथा महिला चिकित्सालय में लगी लिफ्ट को सही कराने, सिक्युरिटी गार्ड लगाने, ओपीडी काउंटर बढ़ाने, मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में बुकिंग बढ़ाने एवं रोगियों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिकित्सालयों की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थों पर संतोष व्यक्त किया। इसी प्रकार जिला कलेक्टर ने नगर परिषद कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय की साफ-सफाई, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण सहित पट्टों के पेंडिंग प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही अनुपयोगी सामान की नीलामी करने के लिए कहा। उन्होंने आयुक्त ममता नागर को शहर की सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *