चन्द्रभागा मेले के दौरान बीमार हुए बच्चों से जिला कलक्टर ने पूछी कुशलक्षेम अधिकारियों को प्रकरण की जांच करने के दिए निर्देश

ram

झालावाड़ । चन्द्रभागा मेले (झालरापाटन) के दौरान बीमार हुए बच्चों के प्रकरण के संबंध में जिला कलक्टर आलोक रंजन एवं पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर गुरूवार को जनाना अस्पताल पहुंचे और बच्चों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी।
इस दौरान जिला कलक्टर ने एक-एक बच्चे के पास जाकर उनसे एवं उनके अभिभावकों से बच्चों के स्वास्थ्य की सम्पूर्ण जानकारी ली एवं उनके द्वारा मेले में खाए गए खाद्य पदार्थों के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने सभी बच्चों के अभिभावकों से कहा कि उनके बच्चों का अस्पताल में अच्छे से इलाज किया जा रहा है एवं उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
जिला कलक्टर ने ली बैठक
उक्त प्रकरण के संबंध में जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग, नगर परिषद झालावाड़, नगर पालिका झालरापाटन एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की एसआरजी चिकित्सालय में बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बच्चों का इलाज कर रहे सभी चिकित्सकों से कहा कि बीमार हुए सभी बच्चों के इलाज में कोई कोताही न बरतें। अगर किसी भी प्रकार की दवाई अथवा संसाधन की कमी हो तो उस संबंध में जिला प्रशासन को अवगत कराएं ताकि उनकी पूर्ति की जा सके।
जिला कलक्टर ने सभी चिकित्सकों से अस्पताल में भर्ती बच्चों के उपचार एवं वर्तमान में उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली। जिस पर उन्हें सभी बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होने की बात से अवगत कराया गया। साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक को टीम बनाकर उक्त प्रकरण की सम्पूर्ण जांच करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी को मेले में शुद्ध पेयजल सप्लाई करवाने तथा नगर परिषद् झालावाड़ आयुक्त एवं नगर पालिका झालरापाटन के ईओ को सम्पूर्ण मेला मैदान में व्यापक सफाई व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शिव भगवान शर्मा, एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल, नगर परिषद् आयुक्त अशोक शर्मा सहित संबंधित चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *