टोंक। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा एवं पुलिस अधीक्षक विकास सागवान ने शुक्रवार को विकसित भारत युवा संसद 2025 के पोस्टर का विमोचन किया। साथ ही, युवा संसद 2025 के संदर्भ में टोंक जिले के समस्त महाविद्यालयों (राजकीय एवं निजी) के प्राचार्यों की कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. लोकेश कुमार शर्मा, राजकीय कन्या महाविद्यालय पीपलू के प्राचार्य प्रो. सौलत अली खान, जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार, जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे। युवा संसद के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए महाविद्यालय से पोस्टर एवं विभिन्न प्रचार सामग्री टोंक व सवाई माधोपुर जिले के विभिन्न संस्थानों को भेजी गयी। विकसित भारत युवा संसद के लिए टोंक और सवाई माधोपुर जिलों के 18 से 25 आयु वर्ग के युवा माय भारत पोर्टल के इवेंट पेज पर जाकर 9 मार्च तक अपना पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन के पश्चात युवाओं को ’’आपकी दृष्टि में विकसित भारत का क्या अर्थ है’’ विषय पर 1 मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा। चयनित श्रेष्ठ 150 वीडियो वाले प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें राजकीय महाविद्यालय टोंक में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय विकसित भारत संसद में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। चयनित 10 युवाओं को राज्य विधानसभा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेने का अवसर मिलेगा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कुमार मीणा ने विकसित भारत युवा संसद के लिए पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में समझाया तथा उपस्थित स्वयंसेवकों का पंजीयन करवाया। अन्त में प्राचार्य लोकेश कुमार शर्मा एवं जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार की उपस्थिति में स्वयंसेवकों ने विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाये।

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विकसित भारत युवा संसद के पोस्टर का किया विमोचन
ram


