धौलपुर। साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को राज्य सरकार के टोबेको फ्री यूथ कैंपेन के तहत तंबाकू निषेध की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने घर ,कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखने की शपथ ली। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं में तंबाकू की बढ़ती लत को रोकने के लिए 60 दिवसीय तंबाकू मुक्त युवा अभियान चलाया जा रहा है। धूम्रपान और तंबाकू पदार्थों का सेवन न केवल स्वयं व्यक्ति को बल्कि उसके आस पास रहने वालों को भी नुकसान पहुंचता है। इसलिए हम स्वयं भी तंबाकू उत्पादों का सेवन ना करे और अन्य को भी सेवन नही करने के लिए प्रेरित करें।
——
जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दिलवाई तंबाकू निषेध की शपथ
ram