टोंक । जिला प्रमुख श्रीमती सरोज बंसल का जन्मदिन शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर जिला प्रमुख दम्पत्ति ने प्रात:काल सर्वप्रथम मन्दिर में जाकर पूजा-अर्चना की तथा घर पर माँ का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकताओं द्वारा जिला प्रमुख के राजकीय आवास पर ढोल-नगाड़ों के साथ आतिशबाजी की तथा उन्हें शॉल एवं माला, मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की गई। धर्म परायण जिला प्रमुख ने कार्यकताओं के साथ गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाकर गौ-सेवा की। इस मौके पर जिला प्रमुख को व्यक्तिगत एवं दूरभाष पर शुभकामनाऐं देने वालों का प्रात:काल से ही तांता लगा रहा, जहां भाजपा पदाधिकारीगण, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पार्षद सहित ग्रामीण एवं शहरवासियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाऐं प्रेषित की है।
जिला प्रमुख सरोज बंसल का उत्साहपूर्वक मनाया जन्मदिन
ram