छत्तरगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे आपदा प्रबंधन मंत्रीपौधारोपण किया, जूट के थैले किए वितरित, शिविर का किया निरीक्षण

ram


बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल सोमवार को पूगल-छत्तरगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे।
 इस दौरान उन्होंने छत्तरगढ़ और भुट्टों का कुआं में आयोजित महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया। लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए तथा बचे हुए परिवारों का पंजीकरण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के शत-प्रतिशत पात्र लोग योजनाओं का लाभ हासिल करें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभिन्न स्टॉल्स का निरीक्षण किया तथा विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।आपदा प्रबंधन मंत्री ने छत्तरगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया तथा ‘नो प्लास्टिक डे’ के रूप में आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अधिक से अधिक पौधे लगाएं तथा इनके संरक्षण का संकल्प लें, जिससे पर्यावरण संरक्षण में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने जूट के बने थैले वितरित किए और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति प्रतिबंधित प्लास्टिक का बहिष्कार करें। उन्होंने इसे पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बाधक बताया। उन्होंने यहां 11.75 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के ऑफिस कम रेजिडेंस लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। राज्य सरकार का प्रयास है कि सरकारी कार्यों का निष्पादन प्रभावी तारीक से हो सके। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी तथा इनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार, तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल तथा विकास अधिकारियों राजेंद्र जोईया सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *