गणित के बिना किसी भी प्रोफेशनल कोर्स की कल्पना मुष्किल: प्रो. विद्यार्थी

ram


सोभासरिया में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
सीकर,मुहम्मद सादिक। सोभासरिया ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में गणित को आधुनिक तकनीक से जोडऩे तथा उसकी रिसर्च को बेहतर बनाकर संबंधित विषय की अध्ययन अध्यापन में विद्यार्थियों के रुचिकर पहलुओं का समावेश करने के उद्देश्य से प्रैक्टिकल एस्पेक्ट्स ऑफ मैथमेटिक्स यूजिंग मैटलैब विषय पर एक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर अम्बरीष एस विद्यार्थी, राजस्थान गणित परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर सी बी गुप्ता, जनरल सेक्रेटरी डॉ. विपिन कुमार, की-नोट स्पीकर शशिकांत शर्मा, सीए सुनील मोर, ग्रुप प्राचार्य डॉ. एल. सोलंकीे, ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप षर्मा, सोभासरिया महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. हर्षिता गर्ग, उपप्राचार्य डॉ. महेष षर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियो की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलन से किया गया। प्राचार्य डॉ एल सोलंकी का स्वागत भाषण सोभासरिया प्राचार्य डॉ एल सोलंकी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्रोफेसर ए एस विद्यार्थी, वाइस चांसलर बीटीयू, प्रोफेसर गुप्ता, प्रेसिडेंट राजस्थान गणित परिषद, विपिन कुमार, जनरल सेक्रेटरी गणित परिषद, शशिकांत शमार्, रिसोर्स पर्सन टेक्निकल सेशन व विभिन्न संस्थाओं से आए प्रोफेसर्स का स्वागत किया। तत्पष्चात एफडीपी समन्वयक डॉ. संजय षर्मा ने कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में सभी को अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *