डीडवाना। शहर आसपास के गांवों से सालासर बालाजी के दर्शन हेतु निकले श्रद्धालुओं का विशाल जत्था गगनभेदी जयकारों के साथ रवाना हुआ। हजारों की संख्या में शामिल महिलाओं, पुरुषों बच्चों के कदमों ने माहौल को आस्था भक्ति के रंगों में रंग दिया।हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति बाबा सालासर के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए परंपरागत पैदल यात्रा कर रहे हैं। यात्रा के दौरान जगह जगह श्रद्धालुओं का स्वागत कर सेवा-जल, शर्बत, फल प्रसादी की व्यवस्था की गई।कई स्थानों पर स्थानीय लोग यात्रियों के थके कदमों को सहारा देने के लिए उनके पैर दबाते भी नजर आए।यात्रा में श्रद्धा उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। महिलाएं, पुरुष, छोटे-छोटे बच्चे-बच्चियां सभी बाबा के जयकारों के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहे।डीडवाना से रवाना हुआ यह जत्था क्षेत्र में धार्मिक उत्सव जैसा माहौल लेकर आया, जहां सेवा में जुटे लोग भी इसे महापर्व का स्वरूप देने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे।सालासर धाम तक का यह पैदल सफर केवल आस्था विश्वास की परंपरा ही नहीं, बल्कि समाज में सेवा, एकता और समर्पण का अनुपम उदाहरण भी बन गया है।

डीडवाना : हजारों श्रद्धालु डीडवाना से सालासर धाम के लिए पैदल यात्रा पर रवाना
ram