– डेढ़ लाख रुपए की नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ
– एक गाड़ी में सवार होकर आए पांच चोर
डीडवाना। उपखंड क्षेत्र के नजदीकी ग्राम दौलतपुरा में देर रात चोरों ने अपना आतंक मचाया है, दौलतपुरा के दो ईमित्र केंद्रों पर धावा बोला है, धावा बोलते हुए चोरों ने ईमित्र से लाखों रुपए की नगदी पर हाथ साफ किया है। चोरों के द्वारा देर रात इस वारदात को अंजाम दिया गया,एक कार में सवार होकर पांच चोर आए, जिनमें से दो कार के पास खड़े होकर रेकी करने लगे और तीन चोर ईमित्र को निशाना बनाने में लगे,दो ईमित्र को निशाना बनाने का इन चोरों ने प्रयास किया,बालाजी ईमित्र सत्यम ईमित्र पर इन चोरों के द्वारा चोरी का प्रयास किया गया,लेकिन एक ईमित्र से चोर चोरी नहीं कर पाए,लेकिन एक ईमित्र से डेढ़ लाख रुपए की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया,एक गाड़ी में सवार होकर पांच चोर आए,उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया,वही यह पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई,जिसमें साफ नजर आ रहा है,कि एक गाड़ी में पांच चोर सवार होकर आए हैं,तीन चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं,दो कार के पास खड़े होकर निगरानी कर रहे हैं,वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है,और सारे घटनाक्रम की जानकारी लेकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीडवाना : देर रात दौलतपुरा में चोरों ने ईमित्र को बनाया निशाना
ram


