डीडवाना : कोलिया डूंगरी के खानों में भारी ब्लास्ट करने के मामले पर सोपा ज्ञापन

ram

डीडवाना। उपखंड के ग्राम कोलिया के ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सोपा गया है।जिसमे मांग कर बताया कि गोचर भूमि में खननकर्ता द्वारा भारी विस्फोटक ब्लास्ट किया जा रहा है,जिसके आस पास में रहने वाले करीब 3 किमी तक जमीन में धडकन होती है,जिसके कारण उक्त क्षेत्र में रहवासी मकानों पानी के टांके, मन्दिरो,अस्पताल स्कुलो में दरारे आई हुई है,जिस कारणवंश बड़ा हादसा हो सकता है इसलिए ब्लास्ट पूर्णतया बंद करवाए।उक्त क्षेत्र में आवंटित लीज गैर मुमकिन गोचर चारागाह भूमि में है, जबकी गैर मुमंकिन गोचर भूमि में क्षेत्र आवंटित करने पर राजस्थान कास्तकारी अधिनियम 1955 कि धारा 7 के तहत उक्त क्षेत्र में आवंटित लीजों खनन पट्टों के एवज में खातेदारी जमीन राज्य सरकार को समर्पित कि जाती है,उसके बाद किसी सक्षम अधिकारी कि अनुमति मिलने के बाद ही खनन किया जा सकता है, खान मालिको ने मिलिभगत कर अवैध तरीके से खाने आवंटित करवा ली। इसलिये सभी खानों की जाँच करवाकर कार्यवाही की जाए,सम्पूर्ण गोचर भूमि में मलबा डालकर गोचर भूमि को प्रदूषित कर दिया है, मलबा डाल रहे है,जबकी नियमानुशार मलबे को डंपिंग यार्ड में ही डाला जाना चाहिए, खननकर्ताओ का खाली पड़ी गैर मुमकिन गोचर में खनिज कार्य चालू है,ग्राम वासियों द्वारा पूर्व में प्रार्थना पत्र दिया गया है,परन्तु अज दिनाक तक क्रेशर मालिको व खान मालिको द्वारा केशर व खाने ज्यों की त्यो ही चला रहे है,कोई बदलाव नहीं किया गया है।इस विषय पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए।ज्ञापन देने वालो में भींवाराम चाहर रामधन सुनील पिथाराम चेनाराम सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *