डीडवाना। रात्री में आरोपी द्वारा बकाया लेन-देन को लेकर पीड़ित के साथ गंभीर मारपीट की मुख्य आरोपी हरिराम को गिरफ्तार किया है। डीडवाना थाना पुलिस के द्वारा गंभीर मारपीट के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हरिराम को गिरफ्तार किया है।ऋचा तोमर पुलिस अधीक्षक, हिमांशु शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,के निर्देशानुसार धरम पूनियां, वृताधिकारी, वृत डीडवाना के सुपरविजन में राजेन्द्र सिंह थानाधिकारी, पुलिस थाना डीडवाना मय टीम द्वारा गंभीर मारपीट के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी हरीराम को गिरफ्तार किया गया। घटना को लेकर दी गई रिपोर्ट में मोती देवी खारडीया ने बताया कि 9 जुलाई समय रात्री 10 बजे खारडीया में फोटोग्राफी के बकाया रूपये के लेन-देन कि बात को लेकर मेरे पति सांवरमल के साथ आरोपी हरीराम पुत्र पूर्णाराम, जाति जाट, निवासी खारडीया ने मारपीट कर उनके सिर में गम्भीर चोट पहुंचाई जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। घटना कि गंभीरता को देखते हुए मजरूब की चोटों का मेडिकल मुआयना करवाया गया। मुलजिम जैर ईलाज जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती रहा। प्रकरण में फील्ड इंटलीजेंस, आसूचना संकलन करते हुऐ घटना के मुख्य आरोपी हरीराम को दस्तयाब किया जाकर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया।

डीडवाना : गंभीर मारपीट हत्या के प्रयास के प्रकरण में मुख्य आरोपी हरीराम गिरफ्तार
ram


