डीडवाना। शहर के पुष्कर हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी जीप कार जीप में सवार दो जन में एक हुआ, गंभीर घायल एक को नहीं लगी चोट घायल को निजी वाहन की सहायता से पहुंचाया अस्पताल चिकित्सकों ने उपचार कर किया हायर सेंटर रेफर जानकारी अनुसार जीप में सवार मंसूर पुत्र अब्दुल गफ्फार उम्र 35 वर्ष निवासी मकराना एवं एक अन्य युवक जीप लेकर मकराना की तरफ जा रहे थे।इसी दौरान पुष्कर हाईवे पर मोड की वजह से जीप अनियंत्रित होकर पलटी खा गई।जिसकी वजह से जीप में सवार मंसूर गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे निजी वाहन की सहायता से राजकीय बागड़ जिला अस्पताल लाया गया,जहां पर चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार जारी किया एवं घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया,वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डीडवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सीधा करवाकर रोड के साइड करवाया ताकि किसी तरह की और कोई दुर्घटना इस वाहन की वजह से ना हो,एवं अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

डीडवाना : पुष्कर हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी जीप, जीप में सवार एक व्यक्ति घायल
ram


