डीडवाना। शहर के बीएसएनएल टावर के पास की गली में एक विद्युत पोल जर्जर अवस्था में पड़ा है,जर्जर अवस्था में पड़े होने के साथ में यह विद्युत पोल आधा झुका हुआ भी है, जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है,आए दिन विद्युत की वजह से कई तरह की दुर्घटनाएं हादसे से होते रहते हैं,इसी तरह यह विद्युत पोल भी बड़े हादसे को न्योता दे रहा है,शहर के बीएसएनल टावर के पास की गली में विद्युत पोल लगा हुआ है,जो आधा झुका हुआ है,और जर्जर अवस्था में भी पड़ा है, आवश्यकता है कि जल्द विद्युत विभाग इस पर संज्ञान लेवे और इस विद्युत पोल को सही करावे और इस जर्जर अवस्था में पड़े विद्युत पोल की जगह नया पोल लगाए ताकि दुर्घटना ना हो,जिस तरह आजकल विद्युत दुर्घटना हो रही है,इसी तरह की कोई घटना ना हो मोहल्ले में लगा विद्युत पोल जो कभी भी गिर सकता है,इस तरह झूलता हुआ नजर आ रहा है, और जर्जर अवस्था में भी यह पड़ा है।

डीडवाना : जर्जर अवस्था में पड़ा विद्युत पोल दे रहा हादसे को न्योता
ram


