डीडवाना।जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ महेंद्र खड़गावत ने शुक्रवार को गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों, एईआरओ सहित अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने बैठक में सभी अधिकारियों को बीएलओ का प्रशिक्षण पूर्ण कराने, निर्वाचन कार्यों से जुड़ी समस्त जरूरी सूचनाएँ समय पर भेजने, गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत घर – घर सर्वे की सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने, मतदाता सूची एवं मतदान बूथ से जुड़े कार्य अद्यतन कराने के संबंध में निर्देशित किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं से लिए जाने वाले दस्तावेजों के बारे में सभी को जानकारी देने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्वाचन कार्यों को पूरी गंभीरता से करने के लिए निर्देशित किया।इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना महेंद्र मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन राकेश कुमार गुप्ता, सभी उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।

डीडवाना : जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली निर्वाचन कार्यों से जुड़े अधिकारियों की बैठक, गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश
ram


