डीडवाना : 36 करोड़ की साइबर ठगी का डीडवाना पुलिस ने किया खुलासा, संगठित साइबर गिरोह के मुख्य सरगना सहित 6 गिरफ्तार

ram

– आरोपियों के कब्जे से 2 एटीएम कार्ड,5 मोबाइल फोन मय सीम 7 बैंक पासबुक बरामद
– एक स्कॉर्पियो गाड़ी यामाहा मोटरसाइकिल की जप्त
– गिरफ्तार आरोपी कमीशन के बदले मुख्य सरगना के लिये कार्य करते
डीडवाना। डीडवाना थाना पुलिस के द्वारा साइबर अपराध को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, कार्रवाई के तहत पुलिस के द्वारा 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही 36 करोड रुपए के साइबर फ्रॉड का खुलासा पुलिस के द्वारा किया गया है। पुलिस के द्वारा मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों के कब्जे से 2 एटीएम कार्ड 5 मोबाइल फोन मय सीम 7 बैंक पासबुक बरामद की गई है। यह कार्रवाई राजेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना डीडवाना मय टीम द्वारा की गई है,14 सी पर प्राप्त संदिग्ध बैंक खातों पर लगी साइबर शिकायतों की सूची कार्रवाई हेतु प्राप्त हुई। उक्त सूची में अंकित खाताधारकों पर कार्रवाई करने हेतु फील्ड इंटेलिजेंस एवं तकनीकी के आधार के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि साईबर गैंग का सरगना पंकज मंडा अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों के खाते लेकर ठगी करता है,जो अभी डीडवाना के आस-पास आया हुआ है। जिस पर टीम को निर्देशित किया सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची जहां पर पंकज मंडा उसके साथी एक काले रंग की स्कॉपियों गाड़ी में बैठकर साइबर ठगी की गतिविधि में संलिप्त मिले,पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, किंतु घेराबंदी कर गैंग के मुख्य सरगना सहित गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर साइबर अपराध में संलिप्त सामग्री विभिन्न बैंको के 7 पासबुक विभिन्न कंपनियों के 5 मोबाईल फोन मय सीम पीएनबी बैंक के 2 एटीएम कार्ड एक स्कॉर्पीयो गाड़ी एक मोटरसाइकिल यामाहा को जप्त किया गया।
अपराध का तरीका- आरोपियों द्वारा आपराधिक षड्यंत्र के तहत संगठित साइबर गिरोह के रूप में कार्य करते हुए लोगों को कमीशन प्रलोभन देकर अथवा झांसे में लेकर उनके बैंक खाते,एटीएम कार्ड, पासबुक, सिम कार्ड एवं संबंधित दस्तावेज अपने कब्जे में ले लेते हैं। इसके पश्चात साइबर ठगी की राशि को ऑनलाइन स्कैनर के माध्यम से इन खातों में डलवाकर,आरोपियों द्वारा एटीएम, चेक, ई-मित्र तथा अन्य माध्यमों से राशि निकालकर मुख्य सरगना तक पहुंचाई जाती है। इसके बदले आरोपियों को राशि के अनुपात में कमीशन प्राप्त होता है।आरोपियों के खातों के विश्लेषण से अब तक देश के विभिन्न राज्यों में करीब 36 करोड़ से अधिक की साइबर शिकायतें दर्ज होना पाया गया है,जिनके संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है। और आगे भी मामले में कई खुलासे हो सकते हैं।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार- पंकज मण्डा पुत्र पदमाराम मण्डा, जाति जाट, उम्र 21 वर्ष, निवासी मण्डाबासनी पुलिस थाना समीर शेख पुत्र मोहम्मद वकिल, जाति बिसायती मुसलमान, उम्र 20 साल, निवासी छापरी गेट के अन्दर डीडवाना, थाना डीडवाना।गिरधारी कड़वासरा पुत्र मगाराम, जाति जाट, उम्र 25 साल, निवासी इन्द्रपुरा, पुलिस थाना जसवंतगढ।मोहम्मद शरीफ पुत्र मोहम्मद अयुब, जाति रंगरेज मुस्लमान, उम्र 25 साल, निवासी रघुनाथपुरा, थाना डीडवाना।शोहफ पुत्र हमीद खां, जाति पठान, उम्र 25 साल, निवासी नागौरी पुलिया के पास नागौर रोड़ डीडवाना, थाना डीडवाना।अरबाज खान पुत्र मांगु खान जाति कायमखानी उम्र 21 साल निवासी छापरी गेट के अन्दर डीडवाना थाना डीडवाना को गिरफ्तार किया गया है। साइबर अपराध की इस बड़ी कार्रवाई में डीडवाना थाना के थानाधिकारी राजेंद् सिंह कमांडो सहित उनकी टीम का विशेष योगदान रहा है,उनके द्वारा 36 करोड रुपए की साइबर ठगी का खुलासा किया गया, उनकी टीम में प्रेमचंद अडानिया प्रहलाद भामु महेंद्र सिंह रोशन लाल अयूब खान सहित अन्य टीम सदस्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *