डीडवाना : भाजपा नेता जितेन्द्रसिंह जोधा ने की मुख्यमंत्री से की मुलाकात डीडवाना के विकास के लिए रखी मांगे

ram

डीडवाना। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित सांसद-सांसद प्रत्याशी विधायक विधायक प्रत्याशी संवाद कार्यक्रम में जितेन्द्र सिंह जोधा शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने हम सभी जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद के दौरान विकसित राजस्थान के संकल्प, जनता की आकांक्षाओं और केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर सार्थक चर्चा की।बैठक में जोधा ने डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों की और मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। जिनमें डीडवाना के पेयजल हेतू इंदरा गांधी नहरी परियोना के द्वित्तीय फैज में गांवो की ढाणियो में हुये पानी के टेंडर को शीघ्र निस्तारण कर कार्य शुरू करवाने का आग्रह किया। तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय (सौभाग्य) ग्राम ज्योति योजना जो बंद है जिससे विधासभा क्षेत्र के ढाणियों में निवास करने वाले लोगो हेतू मुफ्त घरेलु बिजली कनेक्शन नही हो पा रहे है। योजना को शीघ्र शुरू करवाने का आग्रह किया।जोधा ने मुख्यमंत्री को डीडवाना शहर के गंदे पानी निकासी की कार्ययोजना बनवाकर इस गंदे पानी को बाहर निकलवाने का आग्रह किया।डीडवाना-कुचामन मेगा हाइवे जो हनुमानगढ़-किशनगढ़ तक है जो कि डीडवाना-कुचामन के बीच जगह-जगह टुट चुका है। उक्त हाइवे डीडवाना शहर को जयपुर/अजमेर से जोड़ता है। इस मार्ग पर यातायात आवागमन ज्यादा है। इस फोरलेन करवाये जाने की मांग की।डीडवाना के लिए बजट 2025 की घोषणा में 300 बैड के जिला अस्पताल की घोषणा की गई जिस हेतु प्रसाशनिक स्वीकृति भी जारी की जा चूकी है। अस्पताल भवन निर्माण के टेंडर शीघ्र जारी करवाने का आग्रह किया। जोधा ने मुख्यमंत्री को डीडवाना में शिलान्यास, शुभारंभ कार्यक्रम हेतु पधारने का आग्रह किया, जिस पर मुख्यमंत्री महोदय ने शीघ्र डीडवाना आने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *